हावेरी (कर्नाटक), 23 मई (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए सात मुख्य आरोपियों में से चार को रिहाई का बाद जश्न मनाने के लिए यहां अक्की अल्लुर की सड़कों पर कारों की परेड निकालने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना 20 मई को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई आलोचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से एकत्र होने और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि सात लोगों के खिलाफ ‘हिस्ट्रीशीट’ तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि सात मुख्य आरोपियों की जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए अदालत में आवेदन दायर किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीउल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगसिमनी, शोएब मुल्ला और रियाज साविकेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बाकी तीन को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जनवरी 2024 में हंगल थाने में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात मुख्य आरोपियों समेत 19 को गिरफ्तार किया गया था। 12 अन्य आरोपियों को 10 महीने पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
भाषा धीरज जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.