बेंगलुरु, सात मई (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने महात्मा गांधी के एक शांति संदेश को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को साझा किया। हालांकि इसे कुछ देर बाद ही हटा लिया गया।
कांग्रेस के इस पोस्ट में लिखा था, ‘‘मानवता का सबसे शक्तिशाली हथियार शांति है – महात्मा गांधी।’’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिए जाने और पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले करने की पृष्ठभूमि में यह ‘पोस्ट’ किया गया।
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई थी।
कुछ देर बाद ही कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने एक अन्य पोस्ट में भारतीय वायु सेना की सराहना की।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में शुमार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पहलगाम आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया है। हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं। ’’
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब करार दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘आपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब है। हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं। जय हिंद।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई की आलोचना करते हुए कहा कि हर भारतीय भारत की जवाबी कार्रवाई का स्वागत करता है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें गर्व है और हम भारतीय सैनिकों के साथ खड़े हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी इस समय शांति की वकालत कर रही है।’
उन्होंने कांग्रेस के, हटाये गये पोस्ट को चौंकाने वाला बताया।
विजयेंद्र ने कहा, ‘हमारे भारतीय सैनिकों के इस कदम पर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। कांग्रेस पार्टी का रुख बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं कांग्रेस पार्टी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग करता हूं।’
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हर भारतीय चाहता था कि भारत सरकार और सशस्त्र बलों द्वारा कोई सख्त कदम उठाया जाए। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ अलग-अलग आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।
भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है और हजारों भारतीय परिवार जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोग आतंकवादी गतिविधियों से तंग आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक मंचों पर आतंकवाद और आतंकवादी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत करते रहे हैं और अब समय आ गया है कि एक कड़ा निर्णय लिया जाए और मुझे लगता है कि भारत ने इस समय सही कदम उठाया है।
विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारतीय सेना ने एक सुनियोजित और सटीक अभियान में पहलगाम में हिंदुओं की लक्षित हत्या का बदला लेना शुरू कर दिया है। जय हिंद!’’
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.