scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राजनीतिक सचिव गोविंदराज को हटाया गया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राजनीतिक सचिव गोविंदराज को हटाया गया

Text Size:

बेंगलुरु, छह जून (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि विधान परिषद सदस्य गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है।

हालांकि गोविंदराज को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना से जुड़ा है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।

बुधवार शाम को स्टेडियम के सामने उस समय भगदड़ मच गयी थी, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम की आईपीएल जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे।

एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, “मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के रूप में के. गोविंदराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। के. गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त किया जाता है।”

सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद और चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments