scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशकर्नाटक : मेट्रो का खंभा गिरने की घटना में निर्माण कंपनी, सात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक : मेट्रो का खंभा गिरने की घटना में निर्माण कंपनी, सात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा ढहने की घटना के सिलसिले में नागार्जुन विनिर्माण कंपनी (एनसीसी), उसके पांच अधिकारियों और बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार को हुए इस हादसे में एक महिला और उसके छोटे बच्चे की मौत हो गयी थी।

एनसीसी को पहला आरोपी (ए1) बताया गया है, और उसके बाद उसके अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बीएमआरसीएल के उप मुख्य अभियंता और कार्यकारी अभियंता इस मामले में क्रमशः ए7 और ए8 आरोपी हैं। मेट्रो के इस निर्माण कार्य का ठेका एनसीसी के पास है।

बेंगलुरु में रिंग रोड पर नागवारा में मंगलवार को सुबह ‘नम्मा मेट्रो’ निर्माण स्थल पर एक ढांचा गिरने से तेजस्विनी (30) और उसके ढाई साल के बेटे विहान की मौत हो गई थी।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments