scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक : लॉरी से जा टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कर्नाटक : लॉरी से जा टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Text Size:

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 12 मई (भाषा) कर्नाटक के होलालकेरे के पास सोमवार तड़के एक कार ने एक लॉरी को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला यह परिवार उडुपी जा रहा था और इस दौरान सुबह करीब चार बजे यह दुर्घटना हो गई।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार चालक को वाहन चलाते समय कथित तौर पर नींद की झपकी आ गई और वह विपरीत लेन में चला गया, जिससे मंगलुरु से बल्लारी की ओर जा रही लॉरी से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कार चालक को चोटें आई हैं, लेकिन अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। उसका चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments