scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकर्नाटक : भाजपा विधायक यतनाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पर फिर साधा निशाना

कर्नाटक : भाजपा विधायक यतनाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पर फिर साधा निशाना

Text Size:

विजयपुरा (कर्नाटक), 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के विजयपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रविवार को एक बार फिर बी. वाई. विजयेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते।

यतनाल ने विजयेंद्र के पिता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा से कहा कि वह अपने बेटे के प्रति ‘मोह’ त्याग दें और पार्टी पर ध्यान केंद्रित करें।

यतनाल ने विजयपुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें (विजयेंद्र को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में) स्वीकार नहीं कर सकते। यह संभव नहीं है। हम ऐसे व्यक्ति को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जिसने ‘डुप्लिकेट’ (जाली) हस्ताक्षर करके अपने पिता को जेल भेज दिया? कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने यह कहा था। हमारी पार्टी इसकी इजाजत नहीं देती। हमारे आलाकमान को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।’’

विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘मैं येदियुरप्पा से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बेटे के प्रति मोह त्याग दें और पार्टी पर ध्यान केंद्रित करें। स्वीकार करें कि आपका बेटा अयोग्य और अक्षम है।’’

यतनाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए विजयेंद्र ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण वे पिछले एक साल से पद पर हैं। यतनाल द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विजयेंद्र ने कहा, ‘‘ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें।’’

येदियुरप्पा और विजयेंद्र के कड़े आलोचक यतनाल ने शनिवार को भी पिता-पुत्र के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी। विजयेंद्र के खिलाफ यतनाल और गोकक से भाजपा विधायक रमेश जरकीहोली काफी मुखर रहे हैं।

यतनाल को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन वे अपने रुख पर कायम रहे और पिता-पुत्र (विजेंद्र और येदियुरप्पा) पर निशाना साधना जारी रखा।

उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से येदियुरप्पा, उनके बेटों – शिवमोगा के सांसद बी वाई राघवेंद्र और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की ताकि ‘‘कांग्रेस की वंशवादी राजनीति के खिलाफ प्रभावी लड़ाई’’ लड़ी जा सके।

भाषा अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments