बेंगलुरु, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र को हटाने की मांग कर रहा राज्य के नेताओं का एक गुट दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेगा। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विधायक रमेश जारकिहोली, सांसद के. सुधाकर, पूर्व विधायक कुमार बंगारप्पा और अरविंद लिंबावली का गुट सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगा।
सुधाकर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमारा मामला अब दिल्ली पहुंच गया है। वहां जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बारे में मैं आपको बता दूंगा।’’
सूत्रों ने बताया कि निकलने से पहले जारकिहोली और बंगारप्पा ने मैसूरू स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन किए और अपने लक्ष्य की सफलता के लिए आर्शीर्वाद लिया।
विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल द्वारा विजयेंद्र के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को पूर्व मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा सहित कई नेताओं ने अपना समर्थन दिया है।
यह गुट विजयेंद्र द्वारा कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने के कथित प्रयास से नाराज है।
यतनाल ने विजयेंद्र और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पार्टी की कर्नाटक इकाई में वंशवादी राजनीति को ‘मजबूती मिल रही है’, जो राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के रुख के विपरीत है।
भाषा यासिर सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.