scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकर्नाटक: बस नहर में गिरी, 15 की मौत, स्कूल के बच्चे भी शामिल

कर्नाटक: बस नहर में गिरी, 15 की मौत, स्कूल के बच्चे भी शामिल

प्रशासन के अनुसार बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी थे. इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

Text Size:

मांड्या(कर्नाटक): कर्नाटक के मांड्या जिले में एक निजी बस के नहर में गिरने से उसमें सवार कम से कम 15 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मांड्या पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पांडवपुरा में पूर्वाह्न् 11.30 मिनट पर एक निजी बस नहर में गिर गई, जिससे कम से कम 15 लोग डूब गए. प्रथमदृष्टया, माना जा रहा है कि दुर्घटना संभवत: चालक की लापरवाही से हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी थे.’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने बताया कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि ये हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है. वो ज्यादा जानकारी के लिए अभी मामले को देख रहे हैं.

जिला अधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभी भी शवों की तलाश कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी भी इस वक्त मांड्या में ही हैं, वो भी घटनास्थल पर आ सकते हैं.

एचडी देवगौड़ा ने जिला अधिकारियों को बचाव अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments