scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकरगिल विजय दिवस : सेना की शुक्रवार से दो दिवसीय समारोह की योजना

करगिल विजय दिवस : सेना की शुक्रवार से दो दिवसीय समारोह की योजना

Text Size:

(एम आई जहांगीर)

द्रास (करगिल), 24 जुलाई (भाषा) करगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र सेना के उन बहादुर अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, जिन्होंने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

रक्षा राज्य मंत्री सहित तीन केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को यहां 26वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर करगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और पाकिस्तानी सेना तथा आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ दो महीने तक चली लड़ाई में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों और सैनिकों की बहादुरी एवं पराक्रम को याद करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है।

ध्वजारोहण और शहीदों के परिजनों के साथ बातचीत के बाद याक नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुति देंगे। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी।

इसके बाद औपचारिक समारोह के समापन के उपलक्ष्य में ‘बीटिंग रिट्रीट’ और राष्ट्रगान का गायन होगा।

पिछले दो दशकों में करगिल युद्ध स्मारक ने बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया है।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments