scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकरण जौहर ने रानी मुखर्जी और शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

करण जौहर ने रानी मुखर्जी और शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने मित्रों और बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।

शुक्रवार को आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शाहरुख को ‘जवान’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया, जबकि रानी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

करण ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दोनों फिल्मों के पोस्टर और अभिनेता/अभिनेत्री के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।

करण जौहर ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर अभिनेता की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘शाहरुख भाई! इसे बनने में 33 साल लग गए और मैं गर्व से फूले नहीं समा रहा। आपने जो भी भूमिका निभाई है, उसने भारतीय सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित किया है… ‘जवान’ और आपकी बाकी सभी फिल्में इस बात का प्रमाण हैं कि आप कितने असाधारण अभिनेता हैं, मैं और पूरी दुनिया आपके साथ है, आपके लिए जश्न मना रही है और आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका समर्थन कर रही है। आपके जैसा कोई नहीं है, बधाई हो भाई… आप इसके और इससे भी ज्यादा के हकदार हैं, और आपके ही शब्दों में… पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!’

उन्होंने आगे कहा कि मेरी प्यारी रानी…सच में वह हर पर्दे की रानी है। आपके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है! भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments