scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशकपिल शर्मा ने शुरू की 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग

कपिल शर्मा ने शुरू की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग

Text Size:

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी आगामी हास्य फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

यह फिल्म 2015 में आई ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। कपिल शर्मा ने 2015 में इसी फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

‘किस किस को प्यार करूं 2’ को अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित कर रहे हैं जबकि फिल्म का निर्माण रतन जैन और गणेश जैन द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है जिसमें अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन सहयोग कर रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस फिल्म में मनजोत सिंह भी हैं जो दर्शकों को गुदगुदाएंगे।

शर्मा को हाल ही में ‘क्रू’ फिल्म में देखा गया था जिसमें तब्बू, कृति सैनन और करीना कपूर खान भी थीं।

भाषा धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments