लखनऊ: कानपुर पुलिस ने बिकरू पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दूबे घर से लूटी गई एके 47 और इंसास रायफल बरामद की है.
शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
मामले में कुल 21 आरोपी हैं जिसमें से 4 को गिरफ्तार और विकास दुबे सहित 6 आरोपी अलग-अलग घटनाओं में पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मारे गए: प्रशांत कुमार यूपी ADG कानून व्यवस्था, कानपुर एनकाउंटर https://t.co/pjiHrEBzoO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020
विकास दुबे के घर से सर्च के दौरान AK47, रायफल, 17 कारतूस और शशिकांत (गिरफ्तार वांछित अभियुक्त व 50 हजार इनामी) के घर से इंसास रायफल और 20कारतूस बरामद किए गए: प्रशांत कुमार यूपी ADG कानून व्यवस्था, कानपुर एनकाउंटर pic.twitter.com/0HS8kg19F9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को सोमवार देर रात्रि 2 बज कर 50 मिनट पर चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया.
शशिकांत से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में लूटी गयी पुलिस की एके 47 रायफल और उसके 17 कारतूस तथा इंसास रायफल और उसके 20 कारतूस बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में जानकारी दी कि लूटा गया असलहा उसके और विकास दुबे के मकान में छिपा है. इसी के आधार पर विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल और 17 कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद हुये हैं. ये हथियार मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गये थे.
उन्होंने बताया कि बिकरू पुलिस मुठभेड़ में 21 नामजद अभियुक्तों में से चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं, छह अभियुक्त अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में मारे गये हैं. अभी 11 नामजद अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
एडीजी ने प्रशांत कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को बिकरू गांव में अपराधियों ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर पुलिस का असला भी लूट लिया था.