scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशबंगाल में कंगारू को छुड़ाया गया, दो व्यक्ति पकड़े गए

बंगाल में कंगारू को छुड़ाया गया, दो व्यक्ति पकड़े गए

Text Size:

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), 13 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में पहली बार एक माल वाहन से एक कंगारू को छुड़ाया गया और हैदराबाद से दो लोगों को पशु तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस दल ने असम-पश्चिम बंगाल सीमा के पास बरोबिशा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक मिनी ट्रक को रोका और जानवर को छुड़ाया।

कुमारग्राम पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बासुदेव सरकार ने कहा, ‘‘नाका जांच के दौरान वाहन को रोका गया। ऐसा संदेह है कि गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति कंगारू को हैदराबाद ले जाने की कोशिश कर रहे थे।’’

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले, कई अन्य जानवरों और विदेशी पक्षियों को तस्करी से पहले बचाया गया था, लेकिन पहली बार एक कंगारू को बचाया गया है।

इस तथ्य के बारे में पूछे जाने पर कि भारत में कंगारू नहीं पाए जाते हैं, उन्होंने कहा, ‘आरोपी व्यक्तियों से यह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने जानवर को कहां से प्राप्त किया और उनका मकसद क्या था। उनके अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी गिरोह से संबंध हो सकते हैं।’’

कंगारू ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाते हैं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments