नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) कंगना रनौत ने कहा है कि मनाली स्थित उनका कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ ग्राहकों के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ पर खुल जाएगा।
अभिनेत्री ने कहा कि यह कैफे खोलना उनका लंबे समय से सपना था और यह आखिरकार साकार हो रहा है।
रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर कैफे और उसके अंदरूनी हिस्से का एक वीडियो शेयर किया। प्रशंसकों ने अभिनेत्री का एक पुराना साक्षात्कार ढूंढ निकाला, जिसमें उन्होंने निकट भविष्य में कैफे खोलने की इच्छा जताई थी।
वर्ष 2013 के एक साक्षात्कार में अभिनेत्री के साथ दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं। जब रनौत से पूछा गया कि वह 10 साल बाद खुद को कहां देखती हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक रेस्तरां खोलना चाहती हैं।
उस पुराने वीडियो में रनौत कहती हैं कि वह कहीं एक बहुत ही सुंदर और छोटा रेस्तरां खोलना चाहती हैं।
साक्षात्कार में पादुकोण ने तुरंत जवाब दिया, ‘मैं आपकी पहली ग्राहक बनूंगी’।
वीडियो को ‘इंस्टाग्राम’ पर फिर से साझा करते हुए रनौत ने पादुकोण को टैग किया और लिखा कि दीपिका पादुकोण आपको पहली ग्राहक होना चाहिए।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.