मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) मुंबई से कांडला जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान शनिवार को तकनीकी समस्या की सतर्कता (प्रेशराइजेशन अलर्ट) के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित उतर गया है तथा न तो यात्रियों और न ही चालक दल के सदस्यों ने किसी तरह की असुविधा की सूचना दी है।
हालांकि, एयरलाइन ने क्यू400 विमान में सवार लोगों की संख्या साझा नहीं की।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि 18 फरवरी को स्पाइसजेट क्यू400 विमान को एयरलाइन की उड़ान एसजी-2903 (मुंबई-कांडला) संचालित करने के लिए निर्धारित किया गया था।
बयान में कहा गया है, “विमान के उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या की सतर्कता की सूचना मिली। विमान के चालक दल के प्रमुख ने मुंबई लौटने का फैसला किया।”
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.