(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की।
तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ का निर्देशन शंकर ने किया है। यह 1996 में आई जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इंडियन’ का दूसरा भाग है।
‘इंडियन 2’ का निर्माण करने वाली कंपनी लाइका प्रोडक्शंस ने शनिवार शाम अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी साझा की।
लाइका प्रोडक्शंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेनापति की वापसी के लिए तैयार रहें! इंडियन-2 इस जून में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है!’’
फिल्म में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एस जे सूर्या, गुलशन ग्रोवर, पीयूष मिश्रा और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.