scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेश'कमल हासन हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं': विहिप

‘कमल हासन हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं’: विहिप

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राज्यसभा सदस्य कमल हासन की ‘सनातन’ पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना की और उन पर हिंदू समाज को बदनाम करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया।

अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) प्रमुख हासन ने यह टिप्पणी करके राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जो ‘निरंकुशता और सनातन धर्म की जंजीरों को तोड़ सकती है।’

विहिप के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जो लोग सनातन के बारे में ऐसी बातें कहते हैं, वे या तो ‘शरारती’ हैं या ‘मासूम’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘हासन मासूम नहीं हो सकते। वह जानबूझकर हिंदू समाज को बदनाम करने के एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं।’

वरिष्ठ विहिप पदाधिकारी ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड की उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए आलोचना की कि “सनातन ने भारत को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा कि हासन और आव्हाड, दोनों “एक ही मानसिकता” के हैं।

जैन ने कहा, ‘आप में सनातन के बारे में इतना कहने का साहस है क्योंकि सनातन दयालु है और हर तरह के विरोध और असहमति की अनुमति देता है, लेकिन किसी भी सभ्य समाज में अपमानजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है।’

भाषा नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments