चेन्नई (तमिलनाडु) : मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने कहा कि उनका सबसे अहम राजनीतिक विरोधी जाति है, जबकि ‘मैयम’ और ‘नीलम’ का मतलब उनके लिए समान है.
मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष ने फिल्म निर्माता पीए रंजीत द्वारा स्थापित बुक स्टोर ‘नीलम बुक्स’ का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की. पुस्तक की दुकान राज्य की राजधानी चेन्नई के एग्मोर में खुली है.
उन्होंने आयोजन में कहा, ‘मेरा अहम राजनीतिक विरोधी जाति है. मैं आज यह पहली बार नहीं कह रहा हूं, मैंने यह तब भी कहा था जब मैं 21 साल का था. लेकिन अब मैं अच्छे शब्दों के साथ उसी विचारों को व्यक्त करने के लिए काफी परिपक्व हो गया हूं.’
सुपरस्टार ने कहा, ‘यह मत भूलिए कि चक्र (पहिया) के बाद, इंसान ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है. जब ईश्वर की रचना खुद पर हमला करती है तो यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि जाति ‘क्रूरतम हथियार’ है जिससे मनुष्य एक-दूसरे पर हमला करते हैं.
दलित आइकन और संविधान के निर्माता, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों का आह्वान करते हुए, हासन ने कहा, ‘तीन पीढ़ियों पहले, अंबेडकर ने जाति को राजनीति से दूर रखने के लिए कहा था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है.’
यह भी पढ़ें: ‘BJP के हिंदुत्व नैरेटिव का मुकाबला’— पेशवा ब्राह्मणों पर क्यों निशाना साधने में लगे हैं कुमारस्वामी