चेन्नई, दो फरवरी (भाषा) मक्काल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने बुधवार को कहा कि पार्टी में क्षमता और ईमानदारी है लेकिन धन की कमी है। इसके साथ ही उन्होंने ‘ईमानदार राजनीति’ के लिए उनके दल को दान देने के वास्ते लोगों से अपील की।
हासन (67) ने कहा कि उनका शेष जीवन लोगों को समर्पित है और यह कोई फिल्मी बयान नहीं है बल्कि उनके जीवन का उद्देश्य है। कई पदाधिकारियों द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद 2021 के चुनाव में शिकस्त का मुंह देखने के बाद, अभिनेता से नेता बने हासन ने कहा था कि वह जब तक जीवित रहेंगे तब तक राजनीति में रहेंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी में जल्दी ही परिवर्तन होगा।
उन्होंने एक बयान में कहा कि एमएनएम लोगों के कल्याण यानी ‘जनता की राजनीति’ के लिए प्रतिबद्ध है और इस युद्ध में उनकी पार्टी भ्रष्ट लोगों से मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारे पास उनसे संघर्ष करने का साहस है। हमारे पास क्षमता और ईमानदारी है लेकिन पर्याप्त पैसे नहीं हैं।”
हासन ने कहा कि उन्होंने अपने पेशे से आय अर्जित कर के उचित कर चुकाया और उसके बाद आमदनी का एक बड़ा हिस्सा राजनीति में खर्च कर दिया। उन्होंने कहा कि केवल उनकी आय से राजनीति के भ्रष्ट तत्वों से मुकाबला नहीं किया जा सकता।
भाषा यश नीरज
नीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.