scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशकल्याण-डोंबिवली चुनाव: शिवसेना (उबाठा) ने दो 'लापता' पार्षदों के मामले में पुलिस से संपर्क किया

कल्याण-डोंबिवली चुनाव: शिवसेना (उबाठा) ने दो ‘लापता’ पार्षदों के मामले में पुलिस से संपर्क किया

Text Size:

ठाणे, 23 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) की कल्याण इकाई ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि उसके नवनिर्वाचित दो पार्षदों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने 15 जनवरी को कल्याण डोंबिवली में हुए नगर निकाय चुनावों में 11 सीट जीती थीं।

कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में अपनी शिकायत में, शिवसेना (उबाठा) कल्याण जिला प्रमुख शरद शिवराज पाटिल ने कहा कि नवनिर्वाचित पार्षदों मधुर उमेश म्हात्रे और कीर्ति राजन धोणे से संपर्क करने के सभी प्रयास व्यर्थ रहे हैं।

उन्होंने लापता लोगों का पता लगाने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पाटिल ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘दोनों पार्षदों के फोन बंद हैं। उनका अचानक गायब होना केवल व्यक्तिगत सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून व्यवस्था और जनविश्वास से जुड़ा है। इस घटना के पीछे दबाव, धोखाधड़ी, अपहरण या अन्य आपराधिक गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।’’

वरिष्ठ निरीक्षक गणेश नायिंदे ने कहा कि पाटिल की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments