scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशकालीगंज विस्फोट: बंगाल के पलाशी से एक और पकड़ा गया, अब तक 10 लोग गिरफ्तार

कालीगंज विस्फोट: बंगाल के पलाशी से एक और पकड़ा गया, अब तक 10 लोग गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कालीगंज में हुए बम विस्फोट में एक लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार रात जिले के पलाशी से गिरफ्तार किया गया, जिससे मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है।

कालीगंज के मोलंडी गांव में 23 जून को उपचुनाव के परिणाम की घोषणा से पहले ही तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया गया और उस दौरान कथित तौर पर बम फेंके गए थे जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी।

इससे पहले, घटना में कथित संलिप्तता के लिए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पलाशी से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में कुल 24 लोगों के नाम हैं और अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments