scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशबांग्लादेश में काली मंदिर में हुई तोड़फोड़, मूर्ति का सिर आधे किमी दूर रोड पर मिला

बांग्लादेश में काली मंदिर में हुई तोड़फोड़, मूर्ति का सिर आधे किमी दूर रोड पर मिला

दौतिया गांव में काली मंदिर के पुजारियों को शुक्रवार सुबह मूर्ति टूटी हुई मिली. जिले के असिस्टेंट पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बर्मन के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है गुरुवार को जांच शुरू कर दी गई है.

Text Size:

ढाकाः स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने बांग्लादेश के झेनाईदाह में दुर्गा की एक मूर्ति को तोड़ दिया है. पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.

दौतिया गांव में काली मंदिर के पुजारियों को शुक्रवार सुबह मूर्ति टूटी हुई मिली. जिले के असिस्टेंट पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बर्मन के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है गुरुवार को जांच शुरू कर दी गई है.

सुकुमार ने कहा कि रात के अंधेरे में अपराधी मंदिर में घुस आए और मूर्ति को तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक मूर्ति का सिर रोड पर आधे किलोमीटर दूर मिला.

यह घटना विजयादशमी और दशहरा के बाद हुई है. यह पहली घटना नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है. इस साल 17 मार्च को ढाका के इस्कॉन की राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और मूर्तियों को मंदिर से कुछ लोग लेकर भाग गए थे. इसके अलावा तमाम पुजारियों को भी पीटा गया.

इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी अमानी कृष्ण दास ने कहा कि वारी के लाल मोहन साहा गली में हाजी शफीउल्लाह की अगुवाई में करीब 200 लोगों ने मंदिर पर हमला किया और उसे लूटा.

16 अक्टूबर, 2021 को बांग्लादेश के नोआखली में एक मंदिर को तोड़ा गया और भक्तों को मारा गया.

share & View comments