scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशके राजलक्ष्मी मेनन डीआरडीओ की नयी महानिदेशक (एयरो) बनीं

के राजलक्ष्मी मेनन डीआरडीओ की नयी महानिदेशक (एयरो) बनीं

Text Size:

बेंगलुरु, तीन सितंबर (भाषा) के राजलक्ष्मी मेनन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की महानिदेशक (एयरो) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है तथा उन्हें इसके साथ ही सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (सीएबीएस) की निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘डॉ के राजलक्ष्मी मेनन महानिदेशक (एयरो) के रूप में अब एयरो क्लस्टर के तहत सभी कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार होंगी जो उनके रचनात्मक नेतृत्व में काम करेंगे।’

मेनन ने पुणे विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में एमएससी करने के बाद 1988 में सीएबीएस (पूर्व में एएसडब्ल्यूएसी) में वैज्ञानिक-बी के रूप में डीआरडीओ में काम करना शुरू किया था।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग से इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

मेनन ने ‘एयरबॉर्न सर्विलांस सिस्टम’ के बनने और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments