scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशन्यायमूर्ति वर्मा के मामले को सिर्फ तबादले से रफा दफा नहीं किया जा सकता: कांग्रेस

न्यायमूर्ति वर्मा के मामले को सिर्फ तबादले से रफा दफा नहीं किया जा सकता: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के यहां स्थित आधिकारिक आवास से कथित रूप से बड़ी नकद राशि बरामद होने की घटना पर शुक्रवार को कहा कि इस संगीन मामले को सिर्फ तबादले से रफा- दफा नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जज साहब के घर से इतने भारी नकदी की बरामदगी का मामला बेहद संगीन है, तबादले मात्र से इसे रफा दफा नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्मि वर्मा उन्नाव बलात्कार मामले सहित अन्य कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे थे। न्यायपालिका में देश का विश्वास बनाए रखने के लिए ये पता लगाया जाना ज़रूरी है कि ये पैसा किसका है और जज साहब को क्यों दिया गया।’’

उनका कहना था, ‘‘न्याय की देवी की आंखों से पट्टी हटाते हुए एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने कहा था कि कानून अंधा नहीं है, ये सबको बराबरी की नज़र से देखता है। इस मामले में यह बात साबित भी होनी चाहिए। वैसे, ईडी-सीबीआई से बेहतर काम तो फायर ब्रिगेड कर रही है।’’

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के यहां स्थित आधिकारिक आवास से कथित रूप से बड़ी नकद राशि बरामद होने की घटना के बाद, उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम को न्यायमूर्ति वर्मा के आवास में लगी भीषण आग के बाद वहां से बड़ी मात्रा में नकद राशि बरामद होने की जानकारी दी जिसके बाद कॉलेजियम ने कार्रवाई की।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments