scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशन्यायमूर्ति संदीप मेहता ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

Text Size:

गुवाहाटी, 15 फरवरी (भाषा) न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने बुधवार को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई।

राजभवन के दरबार हाल में एक संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

मेहता (60 वर्ष) गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले वर्ष 2011 से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे।

न्यायमूर्ति मेहता 11 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए मुख्य न्यायाधीश आर एम छाया का स्थान लेंगे।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments