scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदेश के अगले होने वाले सीजेआई एसए बोबडे को है कुत्तों से प्यार और फोटोग्राफी है उनका पैशन

देश के अगले होने वाले सीजेआई एसए बोबडे को है कुत्तों से प्यार और फोटोग्राफी है उनका पैशन

न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज है. वह अगले हफ्ते देश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली:आगामी 18 नवंबर को शरद अरविंद बोबडे देश के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे
नागपुर में जन्में 63 वर्षीय बोबडे सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.

18 नवंबर के बाद 18 महीनों तक वह देश के सीजेआई होंगे. वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे.

अब जब वह अगले सोमवार को शपथ लेने वाले हैं उससे पहले दिप्रिंट के प्रवीण जैन ने जस्टिस बोबडे के कुछ बेहतरीन पलों को अपने कैमरे में कैद किया है.

Justice Bobde
फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

जस्टिस बोबडे अपने आधिकारिक घर,7 कृष्णा मेनन मार्ग स्थित घर के लॉन में कुछ इस तरह से नजर आए.

CJI-designate Bobde
फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

इस दौरान अगले सीजेआई बनने जा रहे बोबडे के साथ उनके पोते अरिहंत बोबडे (दाहिने) और उनके सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जेनरल संजीव कालगांवकर भी साथ थे.

SA Bobde
फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

बोबडे के साथ जब प्रवीण जैन कुछ अनोखे पलों को कैद कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि वह अपने पोते को किस तरह से गुलेल चलाना सिखा रहे हैं.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

उनके खूबसूरत लॉन में एक बेहद खूबसूरत बैठक भी हैं जहां वे अक्सर अपने कुत्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. इस फोटों में बोबडे अपने कुत्तों शाशा और बादशाह के साथ

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

बोबडे के लॉन में एक कोना मछलियों के लिए भी है.जहां वे अकसर अपनी थकान मिटाने और उन्हें दाना देने पहुंच जाते हैं.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

बोबडे अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने पैशन के लिए भी निकालते हैं. उनकी पसंदीदा हॉबी फोटोग्राफी भी है.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

बोबडे जब अपने पोते अरिहंत को फोकस कर रहे थे तभी प्रवीण जैन ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

न्यायाधीश बोबडे के घर में भी एक ऑफिस है जहां कानून कि किताबों के साथ साथ, कई दस्तावेज और राष्ट्रीय ध्वज भी मौजूद था. बोबडे पिछले हफ्ते आए अयोध्या वर्डिक्ट की संवैधानिक बेंच में पांच जजों में से एक थे.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

बोबडे को जब किसी केस के लिए बहुत कुछ पढ़ना होता है तो वह अपने घर के एक कोने में कुछ यूं बैठे और केस को पढ़ते नजर आए.

फोटो-प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

पारंपरिक वेशभूषा में बोबडे कुछ अलग से दिखाई दिए, जिसे कैद किया प्रवीण जैन के कैमरे ने.

(ये फोटो गैलरी अंग्रेजी में भी देखी जा सकती है)

share & View comments