scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशन्यायमूर्ति ओका ने अदालत की नयी इमारत का उद्घाटन किया, लंबित मामलों पर चिंता जतायी

न्यायमूर्ति ओका ने अदालत की नयी इमारत का उद्घाटन किया, लंबित मामलों पर चिंता जतायी

Text Size:

ठाणे, 26 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय एस ओका ने शनिवार को ठाणे जिला एवं सत्र अदालत की नयी इमारत का उद्घाटन किया और लंबित मामलों पर चिंता व्यक्त की।

न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी आम आदमी को समय पर न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अकेले ठाणे जिले में 3,51,000 आपराधिक मामलों सहित 4,64,938 मामले लंबित हैं।

कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि कर्नाटक में न्यायिक सुविधाएं महाराष्ट्र की तुलना में बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि इससे नाराजगी नहीं होनी चाहिए, बल्कि महाराष्ट्र सरकार को स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

ठाणे में एक वकील के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले न्यायाधीश ने संविधान को बनाए रखने और विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करने के महत्व के बारे में भी बात की।

उन्होंने अदालतों के विकेन्द्रीकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए ठाणे जिला बार एसोसिएशन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नए आठ मंजिला न्यायालय भवन में 22 न्यायालय कक्ष हैं।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments