जयपुर, 30 मई (भाषा) राज्यपाल कलराज मिश्र यहां 30 मई को न्यायमूर्ति ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे। एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन यहां राजभवन में किया जाएगा।
न्यायमूर्ति मसीह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और उन्हें 10 जुलाई, 2008 को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
इसके पहले राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मिथल को पदोन्नति देकर उच्चतम न्यायालय में भेजा गया था, जिसके कारण यह रिक्ति पैदा हुई।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.