scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर स्याही फेंकी और कहा 'ये तो बस एक ट्रेलर है'

राजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर स्याही फेंकी और कहा ‘ये तो बस एक ट्रेलर है’

आरोपी रोहित जोशी से पूछताछ के एक दिन बाद हुई इस घटना को लेकर डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर उनसे हमले का ब्योरा मांगा है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय महिला पर शनिवार को दिल्ली में दो अज्ञात लोगों ने स्याही से हमला कर दिया.

कथित तौर पर हमला उस समय हुआ जब वह अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज इलाके में घूम रही थी. उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. महिला ने दिप्रिंट को बताया, ‘घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है. वे लोग एक ऑटो में आए और मुझ पर कुछ फेंक दिया. उन्होंने मुझे यह कहकर केस वापस लेने की धमकी दी कि यह सिर्फ एक ट्रेलर है’

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शनिवार को पीसीआर कॉल आई थी. डीसीपी दक्षिण पूर्व ईशा पांडे ने कहा, ‘ उस समय दो लड़कों ने महिला पर कुछ फेंका, जब वह अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी. एम्स ट्रॉमा सेंटर में उसकी गहन जांच की गई. प्रथम जांच में नीला लिक्विड स्याही की तरह दिख रहा है.’

भारतीय दंड संहिता की धारा 195ए (झूठे सबूत देने के लिए किसी भी व्यक्ति को धमकी देना), 506 (आपराधिक धमकी), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत शाहीन बाग थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पांडे ने कहा, जांच जारी है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

8 मई को दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी रोहित जोशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें उसने दिल्ली और जयपुर में कई बार उसके साथ बलात्कार और मारपीट करने का आरोप लगाया था. सदर बाजार थाने में दर्ज जीरो एफआईआर के मुताबिक कथित अत्याचार जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 के बीच हुए.

एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने यौन उत्पीड़न के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही और उससे संपर्क किया तो रोहित ने डींग मारी कि ‘कोई उसे छू नहीं सकता’ क्योंकि वह एक मंत्री का बेटा है. एफआईआर में लिखा है, ‘उसने अपने पैसे और पॉवर को लेकर रौब झाड़ा और अंत में कहा कि लोगों को यह भी नहीं पता होगा कि मैं कहां गायब हो गई हूं. भंवरी देवी का मामला दोहराया जाएगा.’

पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची तो वहां रोहित नहीं मिला. बाद में उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया और गुरुवार को उसे जमानत दे दी गई.

डीसीपी उत्तरी दिल्ली सागर सिंह कलसी ने दिप्रिंट को बताया, ‘आरोपी जांच में शामिल हो गया है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.’

इस बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस घटना पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए उनसे आरोपी को ‘बचाने’ के बजाय गिरफ्तार करने का आग्रह किया. मालीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘मैं इस हमले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं’

रोहित के पिता महेश जोशी राजस्थान के स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) मंत्री हैं. अग्रिम जमानत मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने रोहित से पूछताछ की. महिला ने दावा किया था कि उसने दिल्ली में केस दर्ज कराया है क्योंकि उसे डर था कि उसे कांग्रेस शासित राजस्थान में न्याय नहीं मिलेगा.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर दिल्ली में ‘स्याही’ से हमला


 

share & View comments