नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के एनआरएस अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता में आज देर शाम घोषणा की कि वह हड़ताल वापस ले रहे हैं. इस दौरान डॉक्टरों ने सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमारी आज सीएम के साथ हुई बैठक कुछ मुद्दों पर जाकर समाप्त हुई और उसके बाद हमने निर्णय लिया है कि हम अपनी हड़ताल यहीं समाप्त करते हैं. एनआरएस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने देशभर के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके इस आंदोलन में साथ दिया और आशा व्यक्त की कि यह एकता आगे भी बनी रहेगी.
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हड़ताली जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक को ‘सकारात्मक और रचनात्मक’ बताया, जबकि डॉक्टरों ने कहा था कि वे अस्पतालों में अपने साथियों से विमर्श करने के बाद आंदोलन वापस लेने पर विचार करेंगे. लेकिन इस बैठक के करीब एक घंटे के भीतर ही डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है.
Jr doctors of #NRSMedicalCollege Kolkata: We extend our heartfelt gratitude to all srs, jrs, patients, common people, intelligentsia & medical fraternity of the country who spontaneously extended their support&made this movement possible. We hope to maintain this unity in future. pic.twitter.com/Q1CjBWqsgU
— ANI (@ANI) June 17, 2019
राज्य सरकार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों की 31 सदस्यीय टीम के साथ मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक सोमवार को दोपहर बाद राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में हुई.
डॉक्टरों की मांगें और शिकायतें सुनने के बाद ममता ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
Junior doctors of NRS hospital, Kolkata announce that they are calling off the strike. pic.twitter.com/OGVbtToORH
— ANI (@ANI) June 17, 2019
मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस ऑफिसर की तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा चिकित्सकों की मांग पर हर सरकारी अस्पताल में एक शिकायत निवारण सेल बनाने का निर्णय भी लिया गया है. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें.