नोएडा (उत्तर प्रदेश), एक दिसंबर (भाषा) नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर तैयार किया गया ‘जंगल ट्रेल’ पार्क सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया जिसमें लोहे व प्लास्टिक के कबाड़ से विभिन्न जानवरों और पक्षियों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पार्क का लोकार्पण नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच यमुना किनारे लगभग 18.3 एकड़ में फैले इस पार्क में 500 टन लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से शेर, हाथी, बाघ, जिराफ, हिरण, कंगारू, इमू, पेंगुइन और कई अन्य पक्षियों व जानवरों की प्रतिकृतियां तैयार की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पार्क में प्रवेश शुल्क 120 रुपये निर्धारित किया गया है।
भाषा सं खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
