scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशहिंदी 'थोपने' संबंधी सरकारी आदेश वापस लेने के बाद पांच जुलाई का प्रदर्शन रद्द किया गया: राउत

हिंदी ‘थोपने’ संबंधी सरकारी आदेश वापस लेने के बाद पांच जुलाई का प्रदर्शन रद्द किया गया: राउत

Text Size:

मुंबई, 29 जून (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से पांच जुलाई को प्रस्तावित संयुक्त प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को हिंदी और राज्य के स्कूलों के लिए ‘त्रि-भाषा’ नीति पर जारी सरकारी आदेश (जीआर) वापस ले लिया है।

कक्षा एक से पांच तक हिंदी को शामिल करने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच, देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल ने ‘त्रि-भाषा’ नीति के कार्यान्वयन पर दो सरकारी आदेश वापस लेने का फैसला किया।

राउत ने कहा, ‘‘सरकार ने हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले सरकारी आदेश को वापस ले लिया है। यह ठाकरे परिवार के एकजुट होने के डर और मराठी एकता की जीत है। पांच जुलाई का मोर्चा (मार्च) अब नहीं निकाला जाएगा। यह ब्रांड ठाकरे है।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments