अहमदाबाद, एक फरवरी (भाषा) स्थानीय विशेष अदालत ने मंगलवार को 2008 के अहमदाबाद श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में फैसला टाल दिया क्योंकि संबंधित न्यायाधीश जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। एक विशेष लोक अभियोजक ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अदालत अब आठ फरवरी को फैसला सुना सकती है, लेकिन न्यायाधीश कुछ दिन पहले तारीख की पुष्टि करेंगे।
अहमदाबाद शहर में 26 जुलाई, 2008 को 70 मिनट के भीतर हुए 21 बम विस्फोटों में कम से कम 56 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए थे।
वरिष्ठ लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट ने संवाददाताओं से कहा, “2008 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में फैसला आज सुनाया जाना था, लेकिन विशेष न्यायाधीश एआर पटेल के 30 जनवरी को कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई और वे घर पर पृथकवास में हैं।”
उन्होंने कहा, “अब, आठ फरवरी को फैसले की तारीख निर्धारित की गयी है। हालांकि, न्यायाधीश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कुछ दिन पहले पुष्टि करेंगे कि फैसला 8 फरवरी को दिया जाएगा या नहीं। अभी के लिए, अदालत ने 8 फरवरी को फैसले की तारीख के रूप में तय किया है।”
भाषा
प्रशांत अनूप
अनूप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.