scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशन्यायाधीश तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है: प्रियंका गांधी

न्यायाधीश तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है: प्रियंका गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के सेना से संबंधित एक बयान को लेकर नाखुशी जताए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें।

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया।

शीर्ष अदालत ने दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी।

हालांकि, न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का पूरा सम्मान करते हुए यह कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है। यह विपक्ष के नेता का काम और कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे तथा उसे चुनौती दे।’’

उनका कहना था, ‘‘मेरे भाई सेना के ख़िलाफ़ कभी कुछ नहीं कहेंगे। वह सेना का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए (उनकी टिप्पणी को) गलत ढंग से उद्धृत किया गया है।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments