कोलकाता, 30 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अंतरिम कुलपति भास्कर गुप्ता को विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रहने और कथित तौर पर प्राधिकार के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में पद से हटा दिया है। कुलाधिपति कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुप्ता को राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से हटा दिया। राज्यपाल राज्य सरकार संचालित सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गुप्ता को हटाए जाने के पीछे कई कारण हैं। वह यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा को रोकने में विफल रहे और फिर बार-बार कुलाधिपति के निर्देशों का पालन करने में विफल रहे। उन्हें कुलपतियों की एक आपातकालीन बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया गया था, जिसे कुलाधिपति ने (इस महीने की शुरुआत में) बुलाया था। लेकिन वह न तो उपस्थित हुए और न ही अपनी अनुपस्थिति के बारे में कोई उचित जवाब दिया।’’
भाषा शोभना देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.