scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेश'BJP रिपोर्ट कार्ड में विश्वास करती है', जेपी नड्डा ने नागालैंड में जारी किया मेनिफेस्टो

‘BJP रिपोर्ट कार्ड में विश्वास करती है’, जेपी नड्डा ने नागालैंड में जारी किया मेनिफेस्टो

घोषणा पत्र में नड्डा ने आगे कहा कि 'हम ज्ञान प्रदान करने और ऐतिहासिक नागा संस्कृति, भाषा को बढ़ावा देने और अन्य चीजों के अलावा कृषि के विकास पर खर्च करेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के लिए मंगलवार को नागालैंड पहुंचे.

नड्डा ने कहा कि नागालैंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र 2023 में राज्य के विकास के लिए एक रोडमैप शामिल है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘बीजेपी एकमात्र राजनीतिक दल है जो ‘रिपोर्ट कार्ड’ में विश्वास करती है. हम जो करते हैं उसे पूरा करते हैं. हम जो करते हैं उससे भी अधिक हम प्रदान करते हैं.’

नड्डा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी पूर्वोत्तर राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं, इनके विकास का आधार शांति, बिजली, पर्यटन, 5G कनेक्टिविटी, संस्कृति, प्राकृतिक-खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं रही हैं.’

उन्होंने कहा, हम क्षेत्र में समग्र विकास लाने के लिए ढांचागत विकास और कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर रहे हैं.

नागा संस्कृति को बढ़ावा

बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से, केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के माध्यम से पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दिया है. पीएम मोदी ने खुद इस क्षेत्र में 50 से अधिक दौरे किए, पार्टी ने एक सुरक्षित पूर्वोत्तर की दिशा में अपने प्रयासों का निवेश किया है.

घोषणा पत्र में नड्डा ने आगे कहा कि ‘हम एक डेडिकेटेड नागालैंड सांस्कृतिक स्थापित करेंगे जिसके लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है. हम ज्ञान प्रदान करने और ऐतिहासिक नागा संस्कृति, भाषा को बढ़ावा देने और अन्य चीजों के अलावा कृषि के विकास पर खर्च करेंगे.’

नड्डा ने आगे कहा कि हम नागालैंड में सभी सरकारी योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे. हम पर्यटन के क्षेत्र में 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए नागालैंड पर्यटन कौशल मिशन शुरू करेंगे.

मुफ्त मिलेगा शिक्षा, गैस और इलाज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधन में आगे कहा कि कृषि बुनियादी ढांचे और पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ को मजबूत किया जाएगा साथ ही किंडरगार्टन स्तर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक सभी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए प्रति वर्ष 2 मुफ्त गैस सिलेंडर और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री मुफ्त स्कूटी योजना सुनिश्चित करेंगे.’

नड्डा ने आगे कहा, ‘हम सभी जिला अस्पतालों में मदर एंड चाइल्ड केयर के लिए एक डेडिकेटेड विभाग की स्थापना करेंगे.’

‘हम आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवारों के लिए बीमा कैप को दोगुना करेंगे. वर्तमान वार्षिक योजना के तहत 5 लाख की सीमा को बढ़ाक 10 लाख सालाना किया जायेगा.’

नागालैंड में, भाजपा नेफ्यू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और त्रिपुरा के साथ दोनों राज्यों में मतगणना 2 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें: ‘अडाणी की जांच कराइये’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- प्रधानमंत्री से उनके रिश्ते हो सार्वजनिक


share & View comments