scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशपत्रकारों के संगठनों ने पीआईबी मान्यता के लिए जारी नये दिशानिर्देश वापस लेने की मांग की

पत्रकारों के संगठनों ने पीआईबी मान्यता के लिए जारी नये दिशानिर्देश वापस लेने की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) पत्रकारों के कई संगठनों ने बृहस्पतिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिख कर पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) मान्यता के लिये जारी नये दिशानिर्देश तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया है।

उन्होंने मंत्री से पूर्ववर्ती मान्यता नियम दिसंबर तक जारी रखने का अनुरोध किया है और कहा कि कोई नया दिशानिर्देश हितधारकों तथा मीडिया संगठनों के साथ मशविरा करने के बाद तैयार किया जाना चाहिए।

पत्रकारों के संगठनों ने मंत्री को लिखे एक संयुक्त पत्र में कहा, ‘‘हम इस बात पर जोर देते हैं कि पीआईबी कार्ड की मान्यता के नवीकरण और नये कार्ड जारी करने की मौजूदा प्रक्रिया पर्याप्त है तथा इस प्रकिया में खलल डालने की कोई जरूरत नहीं है। ’’

उन्होंने केंद्रीय मीडिया मान्यता दिशानिर्देश 2022 पर आपत्ति जताई है।

पत्र पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन, इंडियन वीमेन्स प्रेस कोर, वर्किंग न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन और दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्षों तथा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के महासचिव ने हस्ताक्षर किये हैं।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments