scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशउत्तराखंड में जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार किये गये पत्रकार को हफ्ते बाद मिली जमानत

उत्तराखंड में जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार किये गये पत्रकार को हफ्ते बाद मिली जमानत

Text Size:

कोटद्वार, 14 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी के पत्रकार आशुतोष नेगी को गिरफ्तारी के एक सप्ताह बाद जमानत मिल गयी।

नेगी को अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बुधवार को कोटद्वार की जिला अदालत में नेगी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। उसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

नेगी के वकील राजीव गौड़ ने कहा कि सात साल से कम की सजा वाले मामलों में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 141 के तहत नोटिस भेजना चाहिए था, जो उसने नहीं किया, इसलिए अदालत ने इसका संज्ञान लेकर उन्हें जमानत दी।

पांच मार्च को नेगी की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने इस कार्रवाई को रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत के मामले में इंसाफ के लिए उनके द्वारा की जा रही कोशिश से जोड़ दिया था। नेगी इस मुद्दे पर मुखर रहे थे।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments