सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में रविवार दिनदहाड़े एक हिंदी दैनिक के पत्रकार व उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो ताबड़तोड़ हत्याओं से प्रदेश दहल गया. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के बीच दो भाइयों की गोली मारकर हत्या की गई है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
Journalist Ashish Janwani and his brother shot dead by unidentified assailants in Saharanpur. Police begin investigation. pic.twitter.com/NsWtcrDhxO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2019
जानकारी के अनुसार सहारनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मलू निवासी आशीष व उसके भाई का गांव के ही व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को सुबह तकरीबन 10 बजे दोनों भाइयों की गोली मारी गई. आनन फानन में दोनों भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा. पुलिस ने हत्यारोपित परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच पड़ताल में जमीनी विवाद में हत्या करना सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि गोबर डालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले डेरी के लोगों से कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आज विवाद हुआ, जिसमें पत्रकार आशीष और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपित फरार हैं, जबकि आक्रोशित भीड़ उनके घर को निशाना बनाने के प्रयास में हैं.
मौके पर तीन थाने की फोर्स को तैनात की गई है. मृतक आशीष मेरठ से प्रकाशित दैनिक जागरण में संवाददाता थे. मृतकों के घर ग्रामीणों को तांता लगा हुआ है. वहीं दोहरे हत्याकांड के बाद डीआईजी उपेद्र अग्रवाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
मुजफ्फरनगर में चचेरे भाई की ली जान
यूपी के ही मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस के अनुसार संपत्ति के बंटवारे का विवाद हत्या की वजह बताया जा रहा है. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पश्चिम यूपी में रविवार को हुई दोनों वारदातों ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी है.
Samajwadi Party leader and Former Chief Minister, Akhilesh Yadav: Yeh Uttar Pradesh jo 'Uttam Pradesh' kehlaya jana chahiye tha aaj 'Hatya Pradesh' kaha ja raha hai. Yahan hatyayein lagataar ho rahi hain. pic.twitter.com/cnFLex0lV3
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2019
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने मामले पर योगी सरकार के गवर्नेंस को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश जो कि उत्तम प्रदेश कहलाया जाना चाहिए था, आज हत्या प्रदेश कहा जा रहा है.