नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रियों पर हमले की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है. जम्मू-कश्मीर में चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. वहीं जम्मू कश्मीर सरकार के गृह विभाग ने यात्रियों पर बड़े आतंकी हमले की आशंका में एक दिशा-निर्देश जारी किया है और यात्रियों को जल्द वापस जाने को कहा है.
वहीं राज्य बीजेपी अध्यक्ष रविंंद्र रैना ने कहा है कि यात्रियों के लिए कोई चिंता की बात नहीं है. यह 15 अगस्त तक जारी रहेगी. पर चेतावनी का पालन किया जाना चाहिए.
इसे यात्रियों पर एक बड़े आतंकी हमले की आशंका और उनकी सुरक्षा को लेकर जारी किया गया है.
Ravinder Raina, BJP J&K President: Amarnath Yatra will continue till August 15 as per schedule. Strong security measures have already been taken & there is no atmosphere of fear. All yatris can visit the holy shrine but advisory issued by the home department should be followed. pic.twitter.com/SAmykEui8T
— ANI (@ANI) August 2, 2019
रविंद्र रैना, बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त तक जारी रहेगी. मजबूत सुरक्षा उपाय पहले से हैं और भय का कोई माहौल नहीं है. सभी यात्री पवित्र मंदिर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन गृह विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन किया जाना चाहिए.
चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने कहा, ‘एलओसी पर स्थिति सामान्य है. पाकिस्तान से घुसपैठ को विफल किया जा रहा है. ढिल्लन ने कहा कि आईईडी विस्फोट की हम जांच कर रहे हैं. पाकिस्तान कश्मीर में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. हम कश्मीर के ‘आवाम’ को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तान सेना कश्मीर में आतंकवाद में शामिल है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
Chinar Corps Commander Lt General K J S Dhillon in Srinagar: An M-24 American sniper rifle with a telescope was also recovered from a terror cache along Shri Amarnath ji route pic.twitter.com/VLmkmN8iAd
— ANI (@ANI) August 2, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने यह भी बताया कि अमरनाथ मार्ग पर एक दूरबीन के साथ एम-24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल भी बरामद हुई है.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘घाटी और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों की कुल संख्या में कमी आई है.’
Lt General KJS Dhillon in Srinagar:We had done in-depth analysis of terrorism in Kashmir. 83% of local people who pick up weapons had record of stone-pelting.I request all mothers,if today your child throws stones at security forces for Rs 500 then he'll become terrorist tomorrow pic.twitter.com/Y7GUdF2u18
— ANI (@ANI) August 2, 2019
केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘हमने कश्मीर में आतंकवाद का गहन विश्लेषण किया था. 83 प्रतिशत स्थानीय लोग जो हथियार उठाते हैं, उनका पथराव का रिकॉर्ड है. मैं सभी माताओं से अनुरोध करता हूं, अगर आज आपका बच्चा 500 रुपये के लिए सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकता है, तो वह कल आतंकवादी बनेगा.’
Seriously? You think an official order telling tourists to leave immediately will not cause them to run from the valley as fast as they can? Which tourist will hang around after seeing this order. The airport & highway will be choked with people leaving. https://t.co/wzVllSqVpk
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 2, 2019
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी पत्र को ट्वीट करते हुए कहा है, ‘गंभीरता से? आपको लगता है कि पर्यटकों को तुरंत वापस जाने के लिए कहने वाला एक आधिकारिक आदेश उन्हें घाटी से उतनी तेजी से नहीं चलने देगा कि जितनी तेजी से वे चल सकते हैं? इस आदेश को देखने के बाद कौन सा पर्यटक यहां घूमेगा. इससे हवाई अड्डे और राजमार्ग पर परेशानी खड़ी होगी.’