जयपुर, 18 मई (भाषा) जोधपुर पुलिस रेंज की विशेष ‘‘साइक्लोन’’ टीम ने एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है जिस पर 35,000 रुपये का नकद इनाम था।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि विभिन्न मामलों में वांछित सुनील डूडी को जोधपुर में पकड़ लिया गया।
शुरुआत में डूडी ने खुद को अनिल जानी बताने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने आखिरकार अपनी असली पहचान कबूल कर ली।
उन्होंने बताया कि फिल्मी स्टाइल में तस्करी करने वाले अपराधी और कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर सुनील के खिलाफ कम से कम छह अलग-अलग जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें मादक पदार्थ तस्करी, हत्या, हत्या का प्रयास और पुलिस पर हमला करना शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सुनील जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़, जोधपुर शहर के बासनी, ब्यावर के जवाजा और आनंदपुर कालू सहित कई पुलिस थानों में वांछित था।
उन्होंने कहा, ‘‘झूठी पहचान और जाली दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा सुनील डूडी आखिरकार ‘साइक्लोन’ टीम की सतर्कता के कारण पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.