scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजेएनयू के वीसी ने कहा, बीती बातों को पीछे छोड़कर विश्वविद्यालय परिसर लौट आएं छात्र

जेएनयू के वीसी ने कहा, बीती बातों को पीछे छोड़कर विश्वविद्यालय परिसर लौट आएं छात्र

कुमार ने एक बयान में कहा, 'सभी घायल छात्रों के प्रति मेरी संवेदना है. घटना (हिंसा) दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं छात्रों से कहना चाहूंगा कि जेएनयू परिसर एक सुरक्षित स्थान है.'

Text Size:

नई दिल्ली: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने ताज़ा जानकारी में बताया है कि नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फ़िर से शुरू हो गया है. छात्र अब विंटर सेमेस्टर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) कुलपति एम. जगदीश कुमार ने मंगलवार को छात्रों से कहा कि वे बीती बातों को पीछे छोड़कर विश्वविद्यालय परिसर लौट आएं.

कुमार इस बात को लेकर छात्रों और शिक्षकों के निशाने पर हैं कि उन्होंने तब पर्याप्त कदम नहीं उठाये जब उन पर (छात्रों-शिक्षकों पर) परिसर में नकाबपोशों द्वारा बेरहमी से हमला किया जा रहा था.

कुमार ने एक बयान में कहा, ‘सभी घायल छात्रों के प्रति मेरी संवेदना है. घटना (हिंसा) दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं छात्रों से कहना चाहूंगा कि जेएनयू परिसर एक सुरक्षित स्थान है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी छात्रों से आग्रह करता हूं कि वे परिसर लौट आयें. आइए हम बीती सभी बातों को पीछे छोड़ दें.’

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को 35 से अधिक छात्रों और फैकल्टी सदस्यों पर तब हमला किया गया था जब एक भीड़ ने तोड़फोड़ करने के साथ ही छात्रों पर लाठी और लोहे की छड़ों से हमला किया था और वहां तोड़फोड़ की थी.

 

ताज़ा मामले में बीते रविवार को जेएनयू में जमकर हिंसा हुई. आरोप है कि बढ़ाई गई फ़ीस वापस लेने की मांग कर रहे लेफ्ट यूनिटी के छात्रों ने तीन और चार जनवरी को सर्वर रूम में जबर्दस्ती घुसकर सर्वर बंद कर दिया. सर्वर इसलिए बंद किया गया क्योंकि 28 अक्टूबर को बढ़ाई गई हॉस्टल और मेस की फ़ीस वापस लेने की मांग कर रहे छात्र नए सत्र में रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे थे.

इससे पहले 28 अक्टूबर से ही इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी में होने वाली क्लास का बायकॉट किया है और सेमेस्टर एक्ज़ाम का भी बायकॉट किया है. सर्वर बंद करने के दौरान दो दिनों तक हुई झड़प हिंसक हो गई और मंगलवार को कैंपस में भारी हिंसा हुई. हिंसा शुरू करने का आरोप लेफ्ट यूनिटी पर है साथ ही ये भी आरोप हैं कि जवाबी हिंसा में एबीवीपी ने बाहर से 60-70 लोग बुलाए, जिन्होंने चेहरा ढ़ंककर कैंपस में कोहराम मचाया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments