scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशजेएनयू प्रॉक्टर की छात्रों से अपील- छात्र परिसर छोड़कर न जाएं, हालत सामान्य करने के लिए उठा रहे कदम

जेएनयू प्रॉक्टर की छात्रों से अपील- छात्र परिसर छोड़कर न जाएं, हालत सामान्य करने के लिए उठा रहे कदम

विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को हुए हमले की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अपील.

Text Size:

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रॉक्टर धनंजय सिंह ने सोमवार को छात्रों से परिसर नहीं छोड़ने की अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि हालात सामान्य करने के कदम उठाए जा रहे हैं.

विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को हुए हमले की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सिंह ने कहा, ‘हम अपील करते हैं कि छात्र घबराएं नहीं और परिसर छोड़कर नहीं जाएं. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर में हालात सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.’

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों और सरियों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी.

हमले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

छात्रसंघ की अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें खासतौर पर निशाना बनाया गया

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने सोमवार को कहा कि परिसर में शांति मार्च के दौरान उन्हें विशेष तौर पर निशाना बनाया गया.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले में घोष घायल हो गई थी.

घोष ने कहा कि रविवार को 20 से 25 नकाबपोश लोग शांति मार्च में घुस आए और उन पर लोहे के सरियों से हमला किया. इस हमले में घोष के सिर में चोट आई और उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया. घोष को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जेएनयूएसयू की अध्यक्ष ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को शांति मार्च के दौरान मुझे विशेष तौर पर निशाना बनाया गया. 20 से 25 नकाबपोश लोग शांति मार्च में घुस आए और उन्होंने मुझ पर सरियों से हमला किया.’

घोष ने आरोप लगाया कि शनिवार को जेएनयूएसयू द्वारा पंजीयन बहिष्कार का जायजा लेने वह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज गई थीं, तब एक प्रोफेसर ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी.

छात्र संघ ने एक जनवरी से पांच जनवरी तक चलने वाली सेमेस्टर पंजीयन प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया था.

share & View comments