रामगढ़ (झारखंड), 16 नवंबर (भाषा) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन ने राज्य में हजारों सरकारी स्कूलों को बंद करने के लिए पूर्ववर्ती ‘‘डबल इंजन’’ भाजपा सरकार को शनिवार को जिम्मेदार ठहराया।
कल्पना ने रामगढ़ जिले के गोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना और सर्वजन पेंशन जैसी योजनाओं का कार्यान्वयन शामिल है।
कल्पना ने इन योजनाओं के बारे में कहा कि इनसे राज्य में आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाये गए हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने इस बात पर जोर दिया कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने कृषि ऋण माफ किया, 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन का लाभ प्रदान किया और 25 लाख परिवारों के लिए आवास सुनिश्चित किया।
उन्होंने मतदाताओं से झारखंड के लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य जारी रखने को लेकर सोरेन सरकार को फिर से चुनने की अपील की।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.