scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशझामुमो ने मयूरभंज लोकसभा सीट से अंजनी सोरेन को मैदान में उतारा

झामुमो ने मयूरभंज लोकसभा सीट से अंजनी सोरेन को मैदान में उतारा

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 मार्च (भाषा) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बृहस्पतिवार को अपनी ओडिशा इकाई के अध्यक्ष अंजनी सोरेन को मयूरभंज लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया। यह जानकारी झामुमो की ओडिशा इकाई के प्रवक्ता शिवाजी मौलिक ने एक बयान जारी करके दी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने मयूरभंज जिले के बांगिरीपोसी विधानसभा क्षेत्र से बिष्णु सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का भी फैसला किया है।

अंजनी झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बेटी हैं। वह लोकसभा चुनाव में भाजपा के नबा चरण माझी और बीजू जनता दल (बीजद) के सुदाम मरांडी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

अंजनी सोरेन ने 2019 के आम चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह 1,35,552 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बिश्वेश्वर टुडू ने जीत हासिल की थी।

भाषा संतोष शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments