नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने देश भर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के 50 से अधिक प्रधानाचार्यों के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
मंगलवार को जारी इस बयान में कहा गया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करना और कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है।
बयान के अनुसार, जेएमआई के कुलपति मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार मोहम्मद महताब आलम रिजवी के नेतृत्व में कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया था कि प्राचार्यों को नवाचारी शैक्षणिक पद्धतियों और संस्थान-स्तरीय सहयोग के अवसरों की जानकारी मिल सके।
यह दो दिवसीय आयोजन 25 अप्रैल को संपन्न हुआ।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.