श्रीनगर, नौ मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की 3.50 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मादक पदार्थ की तस्करी की समस्या को खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए पुलिस ने सोइबुघ क्षेत्र में एक तस्कर की अचल संपत्ति जब्त की है।’’
उसने बताया कि आरोपी गुलाम अहमद डार उर्फ गुलसाका के नदिगाम गांव में 40 दुकानों वाले चार मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चेक वजीर पानू गांव में करीब छह कनाल जमीन को कुर्क कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया, ‘‘उक्त संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 3.50 करोड़ रुपये है। बडगाम पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में यह कार्रवाई की गई है।’’
उसने बताया कि उक्त मामला आरोपी के पास से बरामद प्रतिबंधित पदार्थ ‘कोडीन फॉस्फेट’ और चूरा पोस्त से संबंधित था।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.