श्रीनगर, पांच जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी अवैध कमाई से अर्जित एक संपत्ति को कुर्क किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, खानयार पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कुर्की की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी तंत्र के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए और इसके सहायक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए श्रीनगर पुलिस ने एक आवासीय संपत्ति को कुर्क कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि खानयार इलाके के शालबाग के मीर मस्जिद मोहल्ला में स्थित यह संपत्ति मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम पर पंजीकृत है। वर्तमान में यह उनके बेटे मसूद हुसैन शाह के कब्जे में है।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि यह संपत्ति आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी अवैध आय से अर्जित की गई थी।
उन्होंने कहा कि संपत्ति को उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद कुर्क किया गया है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.