scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: केंद्रीय एजेंसियों ने विस्फोटकों की प्रकृति का पता लगाने के लिए थाना स्थल से नमूने लिए

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय एजेंसियों ने विस्फोटकों की प्रकृति का पता लगाने के लिए थाना स्थल से नमूने लिए

Text Size:

श्रीनगर, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की टीमों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना स्थल का दौरा किया, जहां हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री में दुर्घटनावश हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात हुए विस्फोट के स्थल से नमूने एकत्र करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

अधिकारियों ने कहा कि ‘सफेदपोश आतंकवादी’ मॉड्यूल से जब्त विस्फोटक सामग्री की प्रकृति की जांच के लिए नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा, जिसे नौगाम थाने में रखा गया था।

नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात उस समय दुर्घटनावश विस्फोट हो गया, जब अधिकारी ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले में फरीदबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के बड़े जखीरे से नमूने ले रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के तीन लोग, एक नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के दो कर्मी, दो पुलिस फोटोग्राफर, राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का एक सदस्य और एक दर्जी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि नमूने लेते समय रसायनों की अस्थिर प्रकृति के कारण विस्फोट हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि यह सामग्री गिरफ्तार आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा थी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments