scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर: सेना के अस्पताल ने बचाई लड़के की जान

जम्मू कश्मीर: सेना के अस्पताल ने बचाई लड़के की जान

Text Size:

जम्मू, नौ जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना के कमांड अस्पताल में चिकित्सकों ने आंतों में छेद से पीड़ित 12 वर्षीय बच्चे का सफल इलाज किया। सेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मरोर गांव के रहने वाले इस लड़के को हाल ही में उत्तरी कमान के कमांड अस्पताल (सीएचएनसी) के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। लड़के को अचानक पेट में तेज दर्द और उल्टी के साथ शरीर में पानी की कमी हो गई थी।

प्रवक्ता ने कहा कि लड़के की शुरुआत में जिला अस्पताल उधमपुर में जांच की गई और उसे जम्मू स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही थी। उन्होने कहा कि उधमपुर के उपायुक्त कार्यालय से एक अनुरोध प्राप्त करने के बाद, रोगी को आगे के इलाज के लिए सीएचएनसी लाया गया और विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों और सर्जनों की एक टीम ने तुरंत उसकी जांच की।

प्रवक्ता ने कहा, “शुरुआती जांच में आंत में छिद्रों का पता चला, जिसकी पुष्टि सीईसीटी द्वारा की गई थी। लड़के के जीवन को खतरा देखते हुए उसे जीवन रक्षक सर्जरी करने के लिए तुरंत ‘ऑपरेशन थियेटर’ में ले जाया गया।”

उन्होंने कहा कि सर्जरी से पता चला कि लड़के की छोटी आंत में छेद हैं, जिससे अंदर मवाद और आंतों की सामग्री जमा हो जाती है। उन्होंने कहा कि सर्जनों की विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।

प्रवक्ता के अनुसार, सर्जरी के बाद लड़के को आईसीयू में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उसके स्वास्थ्य में सुधार है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments